×

To access details of Pernod Ricard India’s Privacy Policy Click Here

Your information may be used by Pernod Ricard and made available through us to any other entities of the Pernod Ricard Group to provide you with news and promotional information about Pernod Ricard. At any time, you can exercise your right of access, rectification, erasure, restriction, portability, objection or withdraw your consent at any time without affecting the lawfulness of processing based on your consent before withdrawal by contacting us at groupdpo@pernod-ricard.com. You also have a right to lodge a complaint with the Supervisory Authority. For more information, please consult our Online Privacy Policy.

Pernod Ricard Seagram India

Pernod Ricard

Seagram India

ONE FOR OUR PLANET

वहनीयता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को गति प्रदान करते हुए,
परनॉड रिकार्ड इंडिया ने अपने सभी परमानेंट मोनो-कार्टनों को पूर्ण रूप से हटाने की एक महत्वपूर्ण पहल की है |

परनॉड रिकार्ड इंडिया की इस पहल के कई उद्देश्य हैं | हम चाहते हैं की हम उपभोक्ताओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक खरीदारी करने के लिए प्रेरित करें, अपनी कम से कम पैकेजिंग को लैंडफिल मे भेजे और कंपनी के 2030 उत्तरदायित्व और स्थिरता रोडमैप ‘गुड टाइम्स फ्रॉम ए गुड प्लेस’ में योगदान करे, जो संयुक्त राष्ट्र के वहनीयता लक्ष्य का समर्थन करता है।

सेकेंडरी पैकेजिंग को हटाने का यह कदम तीन उद्देश्यो की पूर्ति करेगा।

इस पहल के साथ ही परनॉड रिकार्ड इंडिया भारत में परमानेंट मोनो-कार्टनों के वेस्ट से लैंडफिल के योगदान को शून्य करने वाली सर्वप्रथम कंपनी बन जायेगी।

Pernod Ricard India

जल संसाधन प्रबंधन, शिक्षा, आजीविका सृजन, तथा सामाजिक परिवर्तनकर्ताओ के सशक्तिकरण द्वारा अपने ४४ काय्रक्रमों की मदद से परनॉड रिकार्ड इंडिया १७ राज्यों में फैले कारखानों के नज़दीक रहने वाले १३ लाख लोगों के उज्जवल भविष्य की ओर प्रयासरत है।